सरस्वती देवी- जिनके स्वरुप को लेकर आज भी है भ्रम
माता सरस्वती, जिन्हें हम मां शारदे, वाग्देवी और वीणावादिनी आदि नामों से जानते हैं उनके स्वरुप को लेकर आज भी बहुत सारे भ्रम हैं। शायद ही किसी देवी के चरित्र पर इतने आरोप लगें हों जितने मां सरस्वती पर लगे हैं। मां ज्ञान और विद्या की देवी हैं उनके चरित्र पर लांछन लगाने का कुकृत्य सैकड़ों वर्षों से किया गया …